राजकीय महाविदयालय देवली में बुधवार को राष्टीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं नई किरण नशा-मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्राचार्य प्रो. पुरण मल वर्मा ने विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से नशे से होने वाले द्ष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया एवं मूल्य परक शिक्षा पर जोर दिया। मुख्य वक्ता सत्यनारायण मीणा ने नशे के प्रचार-प्रसार में लगे रहने वाले तथाकथित आदर्श व्यक्तित्वों के चयन में वैज्ञानिक एवं तार्किक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। साथ ही जीवन में श्रेष्ठ लोगों की संगति का महत्व समझाया। कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र कुमार जांगिड़ ने नशे से मुक्ति हेतु दृढ इच्छाशक्ति पर बल दिया। नशामुक्ति केंद्र प्रभारी निकिता वर्मा ने आधुनिकता की चकाचौंध में दिखावे की प्रवृति में लिप्त युवा पीढी के आकर्षण के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी राम प्रसाद चौधरी ने मानसिक दृढ निश्चय की महता बताते हु्ए नशे से मुक्ति के उपायों पर प्रकाश डाला।
राजकीय महाविदयालय में नशामुक्ति कार्यशाला आयोजित, नशे से मुक्ति हेतु दृढ़ इच्छाशक्ति आवश्यक

