Ajay AryaAjay Arya 31-Oct-2025
(742 View)

केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों ने सीखा पगड़ी बांधना

केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों ने सीखा पगड़ी बांधना

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली में शुक्रवार को कक्षा 6, 7 व 8 के विद्यार्थियों ने बस्ता रहित दिवस के तहत विज्ञान की विभिन्न गतिविधियां, योगा, स्वदेशी खेल व साफा बांधने की कला सीखी। 
विद्यालय के प्राचार्य नवरतन मितल ने बताया कि विज्ञान की गतिविधियां विवेक मीना ने, योगा चेतन कुमार ने, स्वदेशी खेल संजय सिंह राव ने व साफा बांधने की कला एक्सपर्ट खरेडा के तरुणराज राजावत ने सभी बच्चों को अलग अलग तरह से पगडियों को बांधने की कला सिखाई जिसमे मारवाडी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली व हरयानवी पगड़ियॉं आदि शामिल थी। मुख्याध्यापक धर्मराज मीणा ने सहयोग किया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel