देवली शहर एवं उपखंड में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार पटेल की जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई गई। राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम आयोजित की तथा छात्रों के लिए कृष्ण भोग कार्यक्रम का आयोजन कर स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र देवली में बल के सदस्यों द्वारा स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर देवली के गौरव पथ पर  एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सर्वाेपरि रखने की शपथ ली।
राजकीय महाविद्यालय देवली प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एनएसएस के तत्वावधान में यूनिटी मार्च निकाला तथा निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति को अभिभावकों के साथ साझा किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया। 
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा पोस्टर, स्लोगन प्रदर्शनी का अवलोकन कर एकता दौड़ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीना ने  बताया कि बच्चों के साथ प्रतिदिन चलने वाली गतिविधियों पर चर्चा की एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी प्रधानाचार्य रवि शंकर मीणा ने बताया कि एसीबीईओ अरुण शर्मा ने मेगा पीटीएम का अवलोकन किया तथा स्टाफ ओर अभिभावकों की मीटिंग लेकर सह शैक्षिक ओर शैक्षिक गतिविधियों को प्रभावी बनाने हेतु चर्चा की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवड़ावास प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि अध्यापक भामाशाह तुलसीराम शर्मा ने बालकों को कृष्ण भोग में विशेष भोजन करवाया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोली प्रधानाध्यापक ओमेश कुमार मीणा ने बताया कि अभिभावकों से सुझाव आमंत्रित किए गए तथा मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव ने निरीक्षण किया।                         
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक व पीटीएम का आयोजन किया गया। 
राष्ट्रीय एकता दिवस: एकता दौड़ लगाकर ली राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा, विद्यालयों में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन





 Ajay Arya
Ajay Arya













