Ajay AryaAjay Arya 31-Oct-2025
(833 View)

ग्रामीण सेवा शिविर में विधायक ने वितरित किए पट्टे

ग्रामीण सेवा शिविर में विधायक ने वितरित किए पट्टे

देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत निवारिया एवं पोल्याडा में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने जनसुनवाई कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि शिविर के दौरान आमजन से प्राप्त परिवादों को एक एक कर विधायक द्वारा सूना गया तथा उचित निस्तारण हेत् संबधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत निवारिया में 45 पट्टे वितरित किये गये तथा 2 शौचालय की राशि स्वीकृति हेतु आवेदन करवाये गये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पोल्याडा में कुल 74 पट्टे (नवीन एवं पुराने) वितरित किये गये। शिविर में आने वाले रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच और टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान विधायक, पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल जाट एवं उपखंड अधिकारी ने टीबी रोगियों को पोषण किट भी वितरित किए। खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवली मनीष लोधी ने दोनों शिविर स्थलों पर पहुँचकर निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। शिविर में समस्त विभागो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel