वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देवली के पुलिस स्टेशन एवं राजकीय उप जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजकीय उप जिला चिकित्सालय चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्साकर्मियों द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन कर स्वदेशी संकल्प लिया। इस दौरान विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
पुलिस थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक के सानिध्य में सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्रों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रगीत का गायन किया तथा स्वदेशी अपनाने हेतु शपथ ली गई।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रगीत गाकर स्वदेशी संकल्प लिया











