अंबेडकर विचार मंच देवली के द्वारा राजकोट निवासी स्व.रामराज मीणा के परिवार को आर्थिक सहायता दी गई।
अध्यक्ष राज बहादुर रैगर ने बताया कि रविवार को 33777 राशि का चेक उनकी धर्मपत्नी को दिया गया। इस मौके पर यादराम मीना, मनोज कुमार सिसोदिया, रामकिशन बेरवा, गणेश काला एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
अंबेडकर विचार मंच ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी










