राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवली की महिला संवर्ग बैठक का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर में किया गया, जिसमें महिला शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व जयदेव पाठक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उषा रानी गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा संगठन के लिए समर्पण भाव और कार्यकर्ताओं के नैतिक दायित्वों के विषय में विस्तार से समझाया एवं अनीता लाठी ने रानी अबक्का चोटा के जीवन परिचय, त्याग और महिलाओं के लिए उसके योगदान के संदर्भ में प्रकाश डाला। संगीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता रिंकू पंचोली ने संगठनात्मक रीति पर चर्चा की और राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की संरचना व योगदान के बारे में बताया।
तीसरे खुले सत्र में मुख्य वक्ता कैलाश वर्मा ने जिज्ञासा समस्या व समाधान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रवासी कार्यकर्ता जिला कोषाध्यक्ष विमल विजयवर्गीय का उप शाखा के मंत्री अनिल गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गौतम, जिला सदस्य राजेश शर्मा, भगत सिंह मीणा व पूर्व अध्यक्ष द्वारका प्रसाद काला द्वारा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संध्या किरण, बील कंवर, अंतिम बाला जैन, गायत्री शर्मा, अंजना नायक, कमलेश कुमारी मीणा सहित लगभग पचास से अधिक महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मंच संचालन व्याख्याता अरुणा चौधरी ने किया।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय की महिला संवर्ग बैठक संपन्न










