Ajay AryaAjay Arya 19-Nov-2025
(1328 View)

एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा

एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा

देवली के उपखंड अधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 40 प्रतिषत से कम प्रगति वाले सुपरवाइजर की बैठक ली गई। 
बैठक में उपखंड अधिकारी रूबी अंसार द्वारा सुपरवाइजर के अधीन प्रत्येक बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि कम प्रगति वाले बीएलओ के साथ सुपरवाइजर स्वयं उपस्थित रहकर एसआईआर के कार्य में प्रगति लाए। उपखंड अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एसआईआर के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel