श्री साँवरिया सेठ मंदिर देवली ठाकुर जी का भंडारा समिति के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे खोला गया।
पहली बार की गणना मे कुल 8392 रुपये प्राप्त हुए। गणना मे उपाध्यक्ष सम्पत सुवालका, सत्यनारायण सेन, पंकज सुवालका, सचिव केपी सिंह नरुका, कोषाध्यक्ष मनीष पाराशर, सह सचिव पंकज सिंघल उपस्थित रहे।
साँवरिया सेठ का भंडारा खोला










