Ajay AryaAjay Arya 20-Nov-2025
(630 View)

स्च. हिमांशु धाकड़ को न्याय दिलाने के लिए सर्वसमाज का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी

स्च. हिमांशु धाकड़ को न्याय दिलाने के लिए सर्वसमाज का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपीपुरा में ऊर्जा मंत्री की एस्कॉर्ट में चल रही ओवर स्पीड गाड़ी से हिमांशु धाकड़ की मौत के मामले में एसडीएम ऑफिस के बाहर चौथे दिन भी धरना जारी रहा।
युवा संघ के जिला अध्यक्ष आशीष धाकड़ ने बताया कि गरीब परिवार को राजस्थान सरकार से 50 लाख आर्थिक सहायता तथा एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय देवली के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। आज चौथे दिन धरना मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दोलता मोड धाकड़ समाज के नेतृत्व में दिया गया। राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा कि हृदयविदारक दुर्घटना के बाद भी अब तक मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिलने से राजस्थान सरकार को चेतावनी दी गई की आगे उग्र आंदोलन होगा। धरने व ज्ञापन में प्रदेश मंत्री शिवपाल धाकड़, बूंदी जिलाध्यक्ष भेरू प्रकाश धाकड़, कोटा बजरंग दल जिलाध्यक्ष मुकेश धाकड़ तथा दोलतामोड़ गांव के तत्वाधान में दामोदर धाकड़, पवन धाकड़, पंकज धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, मुकुट धाकड़, रामलाल धाकड़, सोजीलाल धाकड़, रोहित धाकड़, लक्ष्मी नारायण धाकड, राम गोपाल धाकड़, तथा सर्व समाज के प्रतिनिधि टोंक पूर्व जिला प्रमुख प्रतिनिधि रामसिंह मीणा, अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राज बहादुर रेगर, पार्षद रामकिशन बेरवा, सत्यनारायण तिवारी, दुर्गालाल जांगिड़, सत्यनारायण गुर्जर समैत सर्व समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे। कल कालानाड़ा गांव के तत्वाधान में धरना दिया जाएगा। 
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel