देवली उपखंड अधिकारी रूबी अंसार ने गुरूवार को राजकीय उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जहां साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार सुनिश्चित करने एवं साफ-सफाई को नियमित प्रभावी और निगरानी आधारित प्रणाली से संचालित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्टाफ उपस्थिति की जांच की जिसमें कई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति को समयबद्ध और पारदर्शी रखने के लिए सख्त व्यवस्था लागू करने को कहा। एसडीएम ने महिला वार्ड, जनरल वार्ड और प्रसूति वार्ड का विशेष निरीक्षण किया। इन वार्डों में बेड व्यवस्था, मरीजों की सुविधा, साफ-सफाई, पेयजल व शौचालयों की उपलब्धता, दवा वितरण तथा स्टाफ की ड्यूटी व्यवस्था की विस्तृत जांच की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि महिला वार्ड में मरीजों की गोपनीयता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा प्रसूति वार्ड में माताओं और नवजात शिशुओं के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे कक्ष एवं लेबोरेट्री रूम का भी निरीक्षण किया वहाँ उपकरणों के रख-रखाव, नियमित कमरों की साफ-सफाई तथा तकनीकी उपकरणों के सुरक्षित संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने दवा भंडारण, पंजीयन काउंटर प्रतीक्षालय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा कर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एसडीएम ने राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की










