श्री सेन समाज विकास समिति पूरव्यान चारो चौताला राजमहल की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष सीताराम सेन पुवलिया, कोषाध्यक्ष रामनिवास सेन देवली गांव, उपाध्यक्ष लादू लाल सेन रामपुरिया, प्रवक्ता सुनील सेन अमरवासी, सचिव गुलाबचंद सेन चारनेट, संगठन मंत्री नवरत्न सेन फागी, महामंत्री दशरथ सेन टोडारायसिंह को मनोनीत किया गया। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार कर समाज के विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।
श्री सेन समाज विकास समिति पूरव्यान चारो चौताला की कार्यकारिणी घोषित










