Ajay AryaAjay Arya 08-Dec-2025
(1765 View)

एक्सपोजर विजिट के लिए गया विद्यार्थियों का दल

एक्सपोजर विजिट के लिए गया विद्यार्थियों का दल

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा संचालित मानक क्लब के 25 सदस्यों की एक्सपोजर विजिट के लिए निवाई जा रहे भ्रमण दल को प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। कंपनी प्रबंधन शशि तिवारी ने विद्यार्थियों को पॉलिसैक्स निर्माण की कार्यप्रणाली, मशीन संचालन, उत्पादन प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और तकनीकी विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की। भ्रमण दल के साथ मेंटर टीचर जितेन्द्र कुमार, षिक्षक हेमराज कोली, वंदना शर्मा एवं शिवचरण सैनी रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel