Ajay AryaAjay Arya 11-Dec-2025
(621 View)

उद्यानों को सार्वजनिक उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्णय का विरोध, पर्यावरण प्रेमियों ने रोक लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उद्यानों को सार्वजनिक उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्णय का विरोध, पर्यावरण प्रेमियों न

देवली नगर पालिका द्वारा शहर में स्थित अटल उद्यान एवं महावीर उद्यान को सार्वजनिक उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्णय का शहरवासियों ने विरोध किया है। इस निर्णय को जनविरोधी एवं स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए गुरुवार को शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को उक्त निर्णय का क्रियान्वयन रुकवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका ने 5 दिसंबर को आयोजित बैठक में अटल उद्यान एवं महावीर उद्यान को सार्वजनिक उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है, वह पर्यावरण एवं शहर के सौंदर्यकरण को लेकर गलत निर्णय है। शहरवासियों ने बताया कि दोनों उद्यान सुंदर एवं सुव्यवस्थित है तथा इस जगह पर यदि किसी भी प्रकार का आयोजन किया जाता है तो उद्यान का वातावरण दूषित होगा तथा सफाई व्यवस्था के अभाव में बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है। साथ ही आयोजनों के दौरान वायु एवं ध्वनि प्रदूषण फेलेगा जिससे इन उद्यानों में भ्रमण पर आने वाले शहरवासियों की दिनचर्या भी प्रभावित होगी और उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस मौके पर शिवजी राम प्रतिहार, प्रहलाद मीणा, बन्ना लाल वर्मा, भंवरलाल शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, मोतीलाल मीणा, विष्णु कुमार चाष्टा, गोविंद गुप्ता, दीपक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
https://www.facebook.com/share/r/1BwunAq9a2/


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel