राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 19 एंव 20 दिसंबर को आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में आयोजित होगा जिसमें प्रदेशभर के शिक्षक भाग लेंगे।
देवली ब्लॉक मंत्री ब्रह्मराज मीणा ने बताया कि देवली से ब्लॉक अध्यक्ष कमल किशोर चतुर्वेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक अधिवेशन में भाग लेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा व राजेंद्र बैरवा ने बताया कि यह अधिवेशन शैक्षणिक सुधार, शिक्षक समस्याओं जैसे लंबित पदोन्नतियां, गैर शैक्षणिक कार्यों की अधिकता, शिक्षकों की कमी साथ ही विविध शैक्षणिक नवाचारो व विभिन्न लंबित मांगों पर गहन चर्चा हेतु महत्वपूर्ण मंच है इसलिए सम्मेलन में शिक्षकों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इस हेतु जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सघन संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन बाड़मेर में 19 एंव 20 दिसंबर को










