लोक परिवहन सेवा में कंडक्टर टोडारायसिंह के खेडुलिया ग्राम निवासी धर्मराज मीणा की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो जाने के बाद स्टाफ साथियों ने मिलकर परिवार की आर्थिक मदद की।
उल्लेखनीय है कि 2 दिसम्बर को धर्मराज की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। धर्मराज बहुत गरीब परिवार से था। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जयपुर कोटा लोक परिवहन सेवा के रोहित दास मीणा, कप्तान मीणा, शेरू मीणा, मुकेश खाती ने उसके परिवार की आर्थिक मदद करने की ठानी। लोक परिवहन सेवा जयपुर कोटा के सभी स्टाफ ने मिलकर 43782 रुपए एकत्रित करके उसके माता पिता को आज राशि सौंपी।
लोक परिवहन के कंडक्टर की मृत्यु के बाद स्टाफ साथियों ने परिवार की आर्थिक मदद की










