Ajay AryaAjay Arya 16-Dec-2025
(69 View)

कार्यशाला में महिलाओं को दी कानूनी जानकारी

कार्यशाला में महिलाओं को दी कानूनी जानकारी

देवली में मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशन में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र देवली द्वारा संचालित संस्था ड्रीम पावर की तरफ से एडवोकेट रश्मि वर्मा लीगल काउंसलर एवं लक्ष्मी कुमारी मेघवंशी सोशल काउंसलर द्वारा वार्ड नंबर 16 के आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा एवं घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं व बालिकाओं पर होने वाले अपराध जिसमें पोक्सो एक्ट 2013 बारे में बताया गया। महिलाओं को जागरूक करने के लिए टोल फ्री नंबर 181 सखी वन स्टॉप सेंटर टोंक एवं महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पुलिस थाना देवली के बारे में जानकारी दी ताकि भविष्य में कोई घटना होने पर वह संपर्क कर सके जिससे अपराध होने से बचा जा सके।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel