नासिरदा से महेन्द्र धाकड़ की रिर्पोट:-
देवली क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा निवासी खुशीराम धाकड़ पुत्र रामनारायण धाकड़ का राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर पद पर अंतिम रूप से चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी इस उपलब्धि को समाज के लिए गौरव का विषय बताया जा रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना है। समाज के वरिष्ठजनों का कहना है कि खुशीराम की सफलता से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर नई दिशा मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने इस धाकड़ प्रतिभा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
खुशीराम धाकड़ बने फूड सेफ्टी ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी की लहर










