Ajay AryaAjay Arya 16-Dec-2025
(202 View)

ग्रामीण सेवा शिविर फॉलोअप शिविर: फार्मा रजिस्ट्री, शुद्धिकरण एवं पट्टे जारी किए

ग्रामीण सेवा शिविर फॉलोअप शिविर: फार्मा रजिस्ट्री, शुद्धिकरण एवं पट्टे जारी किए

देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत आवां में मंगलवार को ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने बताया कि शिविर के दौरान फार्मा रजिस्ट्री के 5 आवेदनों में से 4 का निस्तारण किया गया, किसान गिरादावरी ऐप के बारे में 485 किसानों को जानकारी दी गई। 72 किसानों को ऐप डाउनलोड करवाया, शिविर में 40 मूल निवास प्रमाण पत्र व 24 जाति प्रमाण पत्र जारी किये, शुद्धिकरण के 64 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आवां पंचायत में 5, बडौली पंचायत में 3, सीतापुरा में 5, ख्वासपुरा में 5, कनवाडा में 2 कुल 20 पट्टे जारी किये गये। शिविर में पंचायत समिति विकास अधिकारी रानू इंकिया, दूनी तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी शिवसिंह मीणा उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel