Ajay AryaAjay Arya 18-Dec-2025
(696 View)

राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत किया श्रमदान

राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत किया श्रमदान

राजकीय महाविद्यालय देवली में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं महाविद्यालय के सभी विभागों के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान (वृक्षारोपण) का आयोजन किया गया। 
कार्यवाहक प्राचार्य सत्यनारायण मीणा ने बताया कि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राम प्रसाद चौधरी एवं रविंद्र कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा पहले से लगे हुए पौधों में खाद डालकर व पानी पिलाकर उनकी सार संभाल की गई। इस दौरान महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान भी किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. वंदना यादव, सुमन मीणा, निशा मीणा, डॉ. ज्योति गुप्ता, स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel