Ajay AryaAjay Arya 18-Dec-2025
(1100 View)

नशा एवं मौज मस्ती के लिए चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

नशा एवं मौज मस्ती के लिए चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

देवली पुलिस ने गत दिनों शहर में चांदी की कनकती चोरी प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 15 दिसंबर को कीर मोहल्ला निवासी बाबूलाल कीर ने उसके मकान में निर्माण कार्य के दौरान चांदी की कनकती चोरी किए जाने की रिपोर्ट देते हुए आरोपी कारीगर मुकेश बंगाली पर शक जताया था। थाना प्रभारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश हेतु संभावित ठिकानों पर    दबिश दी गई तथा आरोपी मुकेश मल्लिक पुत्र गणेश जाति बंगाली निवासी परानिया थाना भंवरगढ़ तहसील किशनगंज जिला बारां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया तथा चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी है तथा पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्मेक के नशे का आदी है तथा अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
https://www.instagram.com/reel/DSZj90RAeQo/?igsh=dTBkczBoNjJpbTc3


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel