पीएम श्री विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोवड़ा (बूंदी) के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने देवली के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया।
प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि स्टाफ सदस्यों द्वारा अतिथि विद्यालय के शिक्षक रमेश चंद्र शर्मा एवं विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन कराया गया। इस दौरान दोनों विद्यालयों के मध्य शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल शिक्षण, कौशल आधारित शिक्षा पर विचार विमर्श हुआ। मुख्य अध्यापक धर्मराज मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालयों के साथ साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का भ्रमण किया










