Ajay AryaAjay Arya 03-Jan-2026
(695 View)

थर्मोकोल से भरे मिनी ट्रक में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

थर्मोकोल से भरे मिनी ट्रक में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

देवली के समीप चिंताहरण बालाजी तिराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब थर्मोकोल के खाली बक्सों से भरे एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। ट्रक चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली थाना क्षेत्र की गोपीपुरा कॉलोनी निवासी नीरज पांचाल अपने मिनी ट्रक के किसी हिस्से की वेल्डिंग करवाने के लिए चिंताहरण बालाजी क्षेत्र में आया था। इसी दौरान ट्रक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे ट्रक में रखे थर्मोकोल के बक्सों ने आग पकड़ ली। थर्मोकोल की वजह से आग चंद सेकंडों में पूरे ट्रक में फैलने लगी। हालात की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तुरंत ट्रक स्टार्ट किया और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर ले गया। वहां पास में उपलब्ध पानी की मोटर को चालू कर पानी की बौछारें डालकर आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रक पूरी तरह जलने से बच गया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel