देवली प्रखंड विश्व हिंदू परिषद की बैठक मां आदर्श विद्या मंदिर में रखी गई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री राधे श्याम गौतम ओर बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक परमवीर सिंह का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के विषय में बताया गया ओर आज के वर्तमान हालात जो इस देश में हो रहे है पश्चिमी बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार लव जिहाद जैसे घटनाओं पर हिंदू संगठनों को एक होकर इनका सामना करने की बात बताई। बैठक में गौ सेवक दामोदर सोनी, विनोद लुहार, गोपी, घनश्याम राव, राजू सरकार, अशोक मंडल, विक्रम सिंह, महेंद्र मेघवंशी, अशोक दुबे, किशन माली, बजरंग दल के दीपक, शुभम पाल, सोनू सेन, गोविंद, खेमचंद, विशाल राव, सोनू मेहता आदि उपस्थित थे।
विहिप की बैठक में पश्चिमी बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा










