Ajay AryaAjay Arya 12-Jan-2026
(112 View)

स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं कैरियर डे के रूप में मनाया 

स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं कैरियर डे  के रूप में मनाया 

राजकीय विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं कैरियर डे रूप में मनाया गया। 
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनएसएस प्रभारी रिंकू पंचोली ने बताया कि स्वदेशी संकल्प दौड़ रैली का आयोजन किया गया। रैली में महात्मा गांधी राउमावि के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, राजकीय महाविद्यालय से रविन्द्र जांगिड़ सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया। 
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर उनके जीवन व शिक्षाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा कौशल विकास पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि शिक्षाविद पुरुषोत्तम स्वर्णकार ने विवेकानंद के दर्शन तथा शिक्षा में योगदान को प्रस्तुत किया। स्वदेशी दौड़ का आयोजन स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरदा में कैरियर डे पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) देवली हरिनारायण वैष्णव ​ने  विद्यालय परिसर में गुलाब का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड उप प्रधानाचार्य पारस मीना ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के लिए बताया। इस दौरान भाषण चित्रकला एवं स्वदेशी जागरूकता के लिए दौड़ करवाई गई।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel