देवली में जाट समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जाट समाज विकास समिति की बैठक चर्च रोड स्थित आइडल किड्स पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कर समाजहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से 13 फरवरी को महाराजा सूरजमल जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित करने तथा सिरोही स्थित देहलवाल मंदिर परिसर स्थित जाट समाज धर्मशाला के रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। समिति ने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सहभागिता को समाज के विकास का आधार बताते हुए अधिक से अधिक समाजबंधुओं से समिति से जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में महामंत्री नारायण चौधरी, प्रवक्ता एवं प्रचार-प्रसार मंत्री तेज प्रकाश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष उदाराम एवं नानूराम चौधरी सहित सदस्य पुष्कर चौधरी एवं कजोड़ चौधरी उपस्थित रहे।
जाट समाज के विकास को लेकर हुई अहम बैठक










