देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के देवली ब्लॉक और नगर पालिका क्षेत्र मैं एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा फॉर्म 7 भरकर कांग्रेस समर्थित और जाति विशेष वर्ग के मतदाताओं के नाम पर आक्षेप कर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया की बीएलओ द्वारा एसआईआर की प्रक्रिया निष्पक्ष की गई, लेकिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा फार्म साथ भरकर जीवित और स्थानीय मतदाता जो कांग्रेस समर्थित हैं, के नाम पर आक्षेप कर हटाने का प्रयास किया है जिसकी कांग्रेस निंदा करती है। ज्ञापन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण सरसडी व भीमराज जैन, सत्यनारायण बुलिया, महेंद्र बैरवा, पंकज नथैया, चांद मोहम्मद, असलम, फीरोज, मोहसिन, खुरशीद, राहुल सुवालका आदि शामिल थे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
देवली में एसआईआर प्रक्रिया में कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम हटाने पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन










