केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी देवली में सातवें बैच के प्रधान आरक्षक (स्पोर्ट्स) की दीक्षांत परेड 22 जनवरी को प्रातः 10.15 बजे आयोजित की जाएगी।
बल द्वारा जारी सूचना के अनुसार दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि डॉ. मनसुख मांडविया केंद्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय होंगे। कार्यक्रमानुसार मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा साक्ष्यांकन समारोह, महानिदेशक द्वारा खेल गतिविधियों का अवलोकन, पुरस्कार वितरण, मुख्य अतिथि का उद्बोधन, बैंड प्रस्तुति तथा डेमो प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।
सीआईएसएफ में दीक्षांत परेड 22 जनवरी को, केंद्रीय खेल मंत्री होंगे मुख्य अतिथि










