श्री श्याम मंदिर सिरोही धाम, देवली (टोंक) में बसंत पंचमी का पावन पर्व इस वर्ष 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को धार्मिक आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा श्याम का विशेष पीतांबर (अंगवस्त्र) श्रृंगार किया जाएगा, जो केसर एवं चंदन से पूर्ण रूप से मिश्रित होगा।
मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा जारी जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी श्याम प्रेमियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। मान्यता है कि इस दिन बाबा श्याम को धारण कराया गया पीतांबर पूरे वर्ष 365 दिन उनके अंग से लिपटा रहता है। प्रत्येक वर्ष की परंपरा के अनुसार इस अवसर पर नया पीतांबर धारण कराया जाता है तथा पूर्व वर्ष का पीतांबर सभी श्याम प्रेमियों एवं जरूरतमंद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है। धार्मिक विश्वासों के अनुसार इस पीतांबर की महिमा अपार है। किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा, बीमारी अथवा मानसिक कष्ट से ग्रसित व्यक्ति यदि श्रद्धा भाव से इस पीतांबर को धारण करता है तो उसे निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होता है। मंदिर समिति ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन श्रृंगार आरती के पश्चात यह चमत्कारी पीतांबर श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पुण्य अवसर का लाभ प्राप्त करें।
बसंत पंचमी पर श्री श्याम मंदिर सिरोही धाम में विशेष पीतांबर श्रृंगार, चमत्कारी पीतांबर श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित किया जाएगा










