Ajay AryaAjay Arya 19-Jan-2026
(114 View)

टीबी मुक्त भारत अभियान, स्कूली बच्चों को लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी    

टीबी मुक्त भारत अभियान, स्कूली बच्चों को लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी    

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पनवाड़ देवली के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षकों को टीबी (क्षय रोग) के बारे में विस्तृत जानकारी खेमराज चौधरी ब्लॉक डॉट्स सुपरवाइजर द्वारा दी गई। 
इस दौरान बच्चों को टीबी के लक्षण, बचाव, उपचार एवं समय पर जांच के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही सभी बच्चों को टीबी मुक्त भारत अभियान के संकल्प के तहत टीबी की शपथ भी दिलाई गई, ताकि वे स्वयं जागरूक रहें और अपने परिवारजन, पड़ोसियों व समाज को भी जागरूक कर सकें। यह कार्यक्रम जन जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। 
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए।👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel