Ajay AryaAjay Arya 21-Jan-2026
(723 View)

हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को, कलश यात्रा व रामधुनी की प्रभात फेरी निकाली जाएगी

हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को, कलश यात्रा व रामधुनी की प्रभात फेरी निकाली जाएगी

देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर 1 फरवरी को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी बनाई गई।
कार्यकारिणी में संयोजक योगेंद्र सिंह राजावत, संयोजक कजोड़ सिंह मीणा, शिवराज वर्मा, कोषाध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा, शहर कोषाध्यक्ष विनोद मीणा, सचिव सुमित नामा, सह सचिव राजकुमार खिंची को नियुक्त किया गया। बैठक में तय किया गया की 1 फरवरी को आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान कलश यात्रा व रामधुनी की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बैठक में खंड सह कार्यवाह पानमल खींची, खंड बौद्धिक प्रमुख महावीर नामा एवं पनवाड़ मंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। खंड सह कार्यवाह ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ाते हुए संगठन एवं एकता को मजबूत करना है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel