केंद्रीय औद्दोगिक सुरक्षा बल के 7 वें बैच प्रधान आरक्षक (स्पोर्ट्स) बेसिक कोर्स की पासिंग आउट परेड 22 जनवरी को आरटीसी देवली में आयोजित की जाएगी। इस दीक्षांत परेड में कुल 324 नए प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे।
बल द्वारा जारी सूचना के अनुसार दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि डॉ. मनसुख मांडविया केंद्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय होंगे। इसके अतिरिक्त केऔसुब महानिदेशक प्रवीर रंजन, विजय प्रकाश महानिरीक्षक प्रशिक्षण खंड, वी खम्मो, उप महानिरीक्षक विनय काजला और उप महानिरीक्षक अजय दहिया आदि अधिकारी भी इस समारोह में उपस्थित होंगें। कार्यक्रमानुसार परेड में ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणर्थियों द्वारा सीखे गए अनुशासन, ड्रिल और प्रोफेशनलिज्म के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया जाएगा। नरेन्द्र देव आनंद उप महानिरीक्षक आरटीसी प्रशिक्षनार्थियों को शपथ दिलवाएगे।
सीआईएसएफ आरटीसी में दीक्षांत परेड कल: 324 प्रशिक्षणार्थी लेंगे देश सेवा की शपथ, खेल मंत्री मनसुख मांडविया होंगे मुख्य अतिथि










