पावरफुल बैटरी, पावरफुल ज़िंदगी, मैट्रिक्स बैटरी से पाएं अनंत शक्ति, अनंत विश्वास
बैटरी इंडस्ट्री में सन 1985 से मैट्रिक्स का ब्रांड काफी समय से काम कर रहा है। पिछले तीन-चार वर्षो में मैट्रिक्स ने राजस्थान में एंट्री मारी है। मैट्रिक्स कम्पनी की बैटरी बहुत बेहतरीन होती है क्योंकि कम्पनी बिल्कुल नई तकनीकी से बैटरी बनाती हैं।
कम्पनी ने टोंक जिले के डिस्ट्रीब्यूटर को सन 2023 में डिस्ट्रीब्यूशन का काम दिया था, वो आज अन्य कम्पनियों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में देवली के पाल ऑटो इलेक्ट्रिकल्स पर मैट्रिक्स कम्पनी के नेशनल हेड आदर्श रतन सोनी का आगमन हुआ। उन्होंने बैटरी के बारे में बहुत सारी जानकारी दी कि अब हम धीरे-धीरे लिथियम की ओर प्रोग्रेस कर रहे हैं। हमारा भविष्य में मूड है कि अभी हम मोटरसाइकिल की 3 लाख बैटरी हर महीने की बना रहे हैं, आने वाले समय में हम चाहते हैं कि कम से कम 8 लाख बैटरी हर माह बनाएं। उन्होंने बताया कि देश के तीन ब्रांड टॉप पर रहेंगे जिसमें तीसरा मैट्रिक्स का रहेगा। मैट्रिक्स बैटरी की परफॉर्मेंस भी बहुत बेहतरीन है, जिससे ग्राहक पूर्णतया सन्तुष्ट नजर आता है। डिस्ट्रीब्यूटर प्रितपाल सिंह ने बताया कि मैट्रिक्स बैटरी इनवर्टर, टूव्हीलर, फोर व्हीलर, सोलर सिस्टम, ऑटोमोटिव समेत सभी वाहनों के लिए उपलब्ध है।
मैट्रिक्स बैटरी : दमदार, सुरक्षित और भरोसेमंद के साथ साथ लंबा बैकअप और मज़बूत परफॉर्मेंस










