Ajay AryaAjay Arya 21-Jan-2026
(680 View)

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रतिनिधि हुए रवाना

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रतिनिधि हुए रवाना

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का 18 वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन 23 से 26 जनवरी तक शिरडी (महाराष्ट्र) में आयोजित हो रहा है। देशभर से लगभग 1 हजार निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे। 
शिक्षक संघ शेखावत के तहसील अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा, महामंत्री महावीर सिहाग और प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रहलाद चौधरी के नेतृत्व में 40 प्रतिनिधि बुधवार को शिरडी के लिए रवाना हुए। टोंक जिले का प्रतिनिधित्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी कर रहे है। सम्मेलन में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन एवं लागूकरण, संविदाकर्मियों का नियमितीकरण एवं रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती, पब्लिक सर्विस के निजीकरण एवं श्रम संहिताओं का विरोध, नई शिक्षा नीति एवं बिजली बोर्ड बिल संशोधन विधेयक पर चर्चा, बकाया महंगाई भत्ता का शीघ्र भुगतान, संविधान के अनुच्छेद 310 एवं 311 से संबंधित प्रावधानों की समाप्ति पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में इन ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकारों के रवैये की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य के देशव्यापी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। सम्मेलन में ट्रेड यूनियन इंटरनेशनल (पब्लिक सर्विस) के जनरल सेक्रेटरी भी संबोधन देंगे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel