Ajay AryaAjay Arya 01-Jul-2023
(20785 View)

विधायक हरीश चन्द्र मीना की अभिशंषा पर राउमावि दूनी में विज्ञान एवं कृषि संकाय स्वीकृत, कस्बेवासियों में हर्ष का माहौल

विधायक हरीश चन्द्र मीना की अभिशंषा पर राउमावि दूनी में विज्ञान एवं कृषि संकाय स्वीकृत, कस्बेवास

देवली उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीना की अभिशंषा पर दूनी कस्बेवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में विज्ञान एवं कृषि संकाय स्वीकृत किया गया है।
विधायक के निजी सचिव मो.असलम ने बताया कि दूनी कस्बेवासियों द्वारा विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की मांग की जा रही थी। विधायक द्वारा विज्ञान संकाय के साथ साथ कृषि संकाय खुलवाकर दूनी कस्बेवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करवा दिया गया है। विद्यालय में विज्ञान एवं कृषि संकाय खुलने पर दूनी कस्बेवासियों सहित आसपास के क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और उन्होंने विधायक का आभार प्रकट किया है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel