राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अनंत चौधरी ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ किया तथा अपने उद्बोधन में दोनों महापुरुषों के योगदान को स्मरण किया। डीपी त्रिपाठी, सत्यनारायण मीणा, राजेंद्र प्रसाद, ज्योति गुप्ता, निशा मीना, मनीष कुमार नैनवाल, सांवरमल कुमावत, विजय कुमार मीणा, प्रियंका जैन, वंदना यादव, निकिता मंगल, स्वयंसेवक कृष्णा जांगिड़, हरिओम प्रजापत, कल्पना, कुलदीप ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद मीणा द्वारा किया गया।