देवली उपखंड के दूनी निवासी कैप्टन पूरणवीर सिंह जाट पुत्र भवँर लाल रोझ (पूर्व सरपंच) के भारतीय सेवा से सेवानिवृत होने पर ग्वाल शक्ति सेना के पदाधिकारी ने स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर ग्वाल शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौवत्स ओमप्रकाश के सानिध्य में गौसेवक जितेश, मनोज, राजवीर, सुरेश, लखन, अंकित, हर्षित, मोहित ने सेवानिवृत्त कैप्टन को गौ माता की छवि भेंट कर, दुपट्टा माला पहनकर अभिनंदन किया।