देवली स्थानीय श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर सदर बाजार से पैदल यात्रा श्री 1008 जैन मंदिर मेहंदवास के लिए रवाना हुई समाज के द्वारा सभी पैदल यात्रियों का तिलक एवं दुपट्टा पहनकर स्वागत किया गया।
समाज के प्रवक्ता चांदमल जैन ने बताया कि पद यात्रा संयोजक भवर लाल जैन के अनुसार इस वर्ष यह 12 वीं पैदल यात्रा है। पैदल यात्रा का प्रथम पड़ाव सरोली मोड पर रहेगा। बुधवार को पैदल यात्रा मेहंदवास पहुंचेगी जहां झंडा चढ़ाया जाएगा। पैदल यात्रा में 40 सदस्य भाग ले रहे हैं।
देवली से श्री 1008 जैन मंदिर मेहंदवास पैदल यात्रा हुई रवाना

