राजकीय महाविद्यालय देवली में प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने हेतु डाटा ऑनलाइन अपलोड करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। प्राचार्य ने बताया की प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के लिए विश्व विद्यालय द्वारा एबीसी आईडी बनाना आवश्यक है। एबीसी आईडी में नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं अन्य जानकारी, सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका के अनुसार भरी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि एबीसी आईडी उपरांत महाविद्यालय में परीक्षा का डाटा ऑनलाइन करवाने के लिए 5 दिसंबर से 10 दिसंबर की अवधि तय की गई है जिसमें विद्यार्थी अपनी एबीसी आईडी एवं संबंधित दस्तावेज लेकर अपना डाटा ऑनलाइन करवा सकता है, इसके पश्चात ही परीक्षा आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। बिना डाटा ऑनलाइन करवाए परीक्षा आवेदन फॉर्म भरा नहीं जा सकेगा।