राजकीय यूनानी औषधालय देवली के चिकित्सक डॉ लियाकत अली मंसूरी का स्थानांतरण एसएमएस अस्पताल जयपुर में कर दिया है।
गौरतलब है कि डॉ. मंसूरी ने कोरोना काल में टोंक जिले में तन मन और धन से निस्वार्थ अपनी सेवाएं दी थी। इस पर टोंक जिले के कलेक्टर तन्मय गोपाल ने उन्हें ज़िला स्तर के सम्मान से नवाजा था। साथ ही डॉ. मंसूरी ने टोंक ज़िले के आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के सचिव का कार्य भार संभाला और जिले के नोडल अधिकारी भी रहें हैं। इन्होंने यूनानी चिकित्सा से देश विदेश में न्यूरो से सम्बंधित बीमारियों के सैंकड़ों मरीजों का परामर्श एवं ईलाज किया है।
यूनानी चिकित्सक डॉ. लियाकत अली मंसूरी का एसएमएस में स्थानांतरण

