श्री राम जन्मोत्सव (श्री राम नवमी) की पूर्व संध्या पर राठौर तेलियान साहू समाज महिला मंडल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत कुर्सी दौड़, दुपट्टा गेम जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही विजेता प्रतिभागियों को महिला मंडल अध्यक्ष आचुकी देवी एवं कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर महिला मंडल की समस्त सदस्यों को दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त महिला मंडल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
साहू समाज महिला मंडल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

