सखी सहेली ग्रुप देवली ने अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र की शुरुआत 21 नवजात कन्याओं के पूजन के साथ की।
कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि अध्यक्ष नीतू मंगल द्वारा आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई और नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा स्वरूपा नवजात कन्याओं व भैरव स्वरुप बालकों के पूजन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। ग्रुप सदस्याओं ने राजकीय चिकित्सालय, दयाल चिकित्सालय और कई बस्तियों में जाकर नवजात कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर बेबी किट नारियल दिया तथा उनकी माता को भी दलिये के पैकेट, नारियल और गुड तथा बच्चो को टॉफियां दी गयी। इस मौके पर कुसुम गोयल, शिल्पा सोनी, वंदना तोषनीवाल, मोनिका सुराणा, इंदिरा सोनी, श्वेता अग्रवाल, सुशीला टांक, मीनू जिंदल, सरिता मीना, निधी गर्ग, स्मिता शर्मा, साक्षी तोषनीवाल आदि उपस्थित रहे।
नवजात कन्याओ के पूजन के साथ की सखी सहेली ग्रुप ने नए सत्र की शुरुआत

