देवली में बुधवार को चैत्रीय नवरात्रा के समापन अवसर पर एक तरफ मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी, वही घरों में महिलाओं ने माता के रूप में कन्याओं को भोजन करवाकर पूजन किया। विगत 9 दिनों से चल रहे रामायण पठन का बुधवार को समापन किया गया।
भक्तों ने हवन में आहुतियां देकर सुख शांति की मन्नतें मांगते हुए यज्ञ में आहुतियां देकर चल रहे पवित्र रामायण पठन का समापन किया। कई घरों में माता रूपी कन्याओं को भोजन करवा कर, तिलक लगाकर, पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा दक्षिणा स्वरूप नगदी व गिफ्ट दिये गए। इस दौरान भैंरू रूप में एक बालक को भी खाना खिलाकर महिलाओं ने पूजन किया।