Ajay AryaAjay Arya 23-May-2024
(20395 View)

महिला के जागने से चोर भागे, कॉलोनीवासियों ने पुलिस गश्त करवाने की मांग की 

महिला के जागने से चोर भागे, कॉलोनीवासियों ने पुलिस गश्त करवाने की मांग की 

देवली में जयपुर रोड पर शिवनगर कॉलोनी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के नजदीक रात में चोरों ने मोहन धाकड़ के मकान का ताला तोड़ कर अंदर मेंनगेट की जाली काट दी। आवाज सुनकर मकान में सो रही महिला बाहर आई तो उसने देखा कि तीन-चार लोग हथियार सहित गेट पर खड़े थे। अचानक महिला के चिल्लाने पर वह भाग गए जिससे जन हानि होने से बच गई। मार्च महीने में भी लगातार पांच मकानों के ताले तोड़े गए। चोरियों से परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक देवली से  सुरक्षा हेतु नियमित रूप से पुलिस गश्त करवाने की मांग की है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel