देवली बैरवा मोहल्ला में गत दिनों एक 65 वर्षीय व्यक्ति हीरालाल पुत्र बालूराम बैरवा के साथ मोहल्ले के ही एक आरोपी युवक गोलू उर्फ चेतन बैरवा ने गाली गलौज की बात को लेकर नाली की साफ सफाई के मामले में लातो घूसो से मारपीट कर दी थी। मारपीट में हीरालाल घायल हो गए जिसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं होने पर इलाज के लिए कोटा रैफर कर दिया गया जहां ऑपरेशन भी हुआ। उपचार के बाद पत्नी सुगना देवी पति को वापस ले आई। गुरुवार दोपहर फिर हीरालाल की स्थिति गंभीर हो गई। वृद्धा ने अपने पति को पड़ोसियों के सहयोग से राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार नायक अस्पताल पहुंचे तथा पंचनामा की कार्रवाई में जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से मृतक की पत्नी सुगना देवी ने रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर कार्रवाई कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया है। मृतक का पोस्टमार्टम कर विसरा को जांच के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।