Ajay AryaAjay Arya 23-Jul-2024
(20305 View)

अधिवक्ताओ का क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल 10 वे दिन भी जारी, मांगे नहीं मानी तो अब होगा एसडीएम कार्यालय पर महापड़ाव

अधिवक्ताओ का क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल 10 वे दिन भी जारी, मांगे नहीं मानी तो अब होगा एसडीएम कार्यालय प

देवली में अभिभाषक संघ द्वारा एसीजेएम एवं एडीजे कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओ द्वारा किया जा रहा न्यायिक कार्य बहिष्कार व क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल 10 वे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कोर्ट नही तो वोट नही और हम हमारा हक मांगते सहित नारेबाजी की।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड ने बताया कि अधिवक्ताओ को विभिन्न समाजिक संगठनो का समर्थन मिल रहा है तथा 10वे दिन भी कोर्ट के स्टाम्प वेंडर, टाईपिस्ट व डिडराईटर ने अपना काम बन्द कर रखा है। अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को धरना स्थल पर देवली उपखंड के सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन सहित समाज के प्रमुख लोगों से वार्ता कर अपने मांगों को मनवाने के लिए उपखंड अधिकारी के यहां महापड़ाव को लेकर चर्चा करेंगे, साथ ही आंदोलन को उग्र किया जाएगा। मंगलवार को क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल मे जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र कुमार जैन, प्रकाश चंद जैन, भावना जैन, रामनिवास तुनगारीया, अरविंद दाधीच, बाबूलाल मीणा, राजेंद्र जेतरवाल, सागर चौहान, बंसीलाल कलवार, जोरावर सिंह, चेतन वैष्णव, राजकुमार शर्मा, मोफिक मोहम्मद सहित करीब दो दर्जन अधिवक्ताओ ने भाग लिया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel