Ajay AryaAjay Arya 23-Jul-2024
(20582 View)

राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 

राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 

राजकीय महाविद्यालय देवली में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष (सेमेस्टर - 1) की प्रथम वरियता सूची तथा प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 22 जुलाई को कर दिया गया है। 
प्राचार्य ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में आकर दस्तावेज सत्यापन करवाने एवं ई- मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है तथा प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel