देवली उपखण्ड के विद्यालयों में “हर घर तिरंगा“ अभियान के तहत तिरंगा झंडा रैली निकाल कर देश की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी नागरिकों को दिल से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीना ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए माहौल तैयार करने तथा देश की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी नागरिकों को दिल से जुड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए पीईओ क्षैत्र के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर शपथ ली गई। कार्यक्रम में सरपंच भंवर लाल कुमावत, उप प्रधानाचार्य नीरज जैन, व्याख्याता पारस मीना एवं शाला स्टाफ, सभी विद्यालयों के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि छात्र छात्राओं, स्कूल स्टाफ एवं नागरिकों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए रैली निकाली। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल चौधरी ने बताया कि रैली से पूर्व विद्यार्थियों को तिरंगा झंडा की आन, बान व शान बनाएं रखने एवं स्वतंत्रता दिवस पर हर घर गाइड लाइन अनुसार तिरंगा झंडा फहराने की शपथ दिलाई। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि स्टाफ और बच्चों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के लिंक पर अपलोड किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोली के छात्रों ने हर घर तिरंगा फहराने की शपथ के साथ प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में गांव वालों को देशभक्ति संगीत और स्वतंत्रता दिवस मनाना है का संदेश दिया।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇