देवली के ज्योति कॉलोनी में स्थित ब्राह्मण समाज की धर्मशाला गौतम सेवा सदन में नवनिर्मित भव्य टीन शेड और प्लेट फार्म का लोकार्पण रविवार को किया गया।
पंडित तुलसीराम गौतम ने विधिवत पूजन करवाया तथा समाज के वरिष्ठजनों द्वारा महर्षि गौतम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर लोकार्पण पट्टिका का पर्दा हटाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। वही वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। गौतम हितकारिणी सभा अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त निर्माण गौतम समाज के द्वारा दान की गई राशि से करवाया गया है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 9 लाख आई है। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के दानदाताओं के अलावा समाज के कई लोग शामिल हुए। मंच संचालन संदीप कांटिया ने किया।