Ajay AryaAjay Arya 11-Aug-2024
(20487 View)

पदयात्रियों ने लकड़ेश्वर महादेव पहुंच कर चढ़ाया ध्वज 

पदयात्रियों ने लकड़ेश्वर महादेव पहुंच कर चढ़ाया ध्वज 

देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम से लकड़ेश्वर महादेव की द्वितीय पदयात्रा शाम को पहुंची जहां ध्वजा चढा़कर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।
समाजसेवी महावीर प्रसाद माली ने बताया कि पदयात्रा बाकेरा माताजी मंदिर में विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर सुबह प्रारंभ की गई जो डीजे के साथ नाचते गाते शाम को लकड़ेश्वर महादेव के पहुंचकर ध्वज चढ़ाया तथा सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel